श्री आदिनाथ चालीसा

शीश नवा अरिहंत को, सिद्धन करूं प्रणाम। उपाध्याय आचार्य का, ले सुखकारी नाम ॥ सर्व साधु और सरस्वती, जिन मन्दिर सुखकार। आदिनाथ भगवान को, मन मन्दिर में धार ॥  जै…

श्री णमोकार चालीसा

सबे सिद्धों को नमन कर, सरस्वती को ध्याय। चालीसा नवकार का, लिखूँ त्रियोग लगाय ॥ महामंत्र नवकार हमारा, जन-जन को प्राणों से प्यारा ॥१॥मंगलमय यह प्रथम कहा है, मंत्र अनादि…

श्री चौबीसी चालीसा

शुद्ध भाव से करके धारण, मन में चौबीसों भगवान।निज आत्म को करने पावन, निशदिन करूँ प्रभु गुणगान ॥ जय आदिनाथ जिनवर महान्। सृष्टि के आदि में दिया ज्ञान ॥ जय…